January 23, 2026

थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में रविवार की देर शाम एक 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि आरोपित को भी भीड़ ने पीटकर अधमरा कर दिया। फतुहा अस्पताल आने के बाद गम्भीर रूप से घायल आरोपित को पटना रेफर कर दिया गया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और शव लेकर मालबीघा चले गए। पुलिस गांव जाकर शव बरामद करने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, मालबीघा गांव में देर शाम आरोपित पप्पू कुमार घर जा रहा था, जिसे देख धीरज कुमार का कुत्ता भौंकने लगा।

इसी बात पर पप्पू और धीरज के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पप्पू ने पासमें रखे कट्टे से गोली चला दी जिससे धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मौके पर मौजूद धीरज के परिजन और ग्रामीणों ने पप्पू की पिटाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया। पुलिस ने दोनों को फतुहा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने धीरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पप्पू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया। एम्बुलेंस से आरोपित को जबरन उतारने की कोशिश जब घायल पप्पू को पटना भेजने के लिए पुलिस एंबुलेंस पर चढ़ा रही थी तो धीरज के परिजन और ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

मौके पर दलबल के साथ मौजूद फतुहा डीएसपी-1 अवधेश कुमार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे पर लोग मानने को तैयार नहीं थे। परिजन और ग्रामीण जबरन एम्बुलेंस से पप्पू को उतारना चाह रहे थे जबकि पुलिस उसे पटना भेजना चाह रही थी। जब पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी तो परिजन और ग्रामीण लाश पुलिस को देना नहीं चाह रहे थे। काफी नोकझोंक के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण स्ट्रेचर पर रखे धीरज की लाश को स्ट्रेचर सहित जबरन अस्पताल से उठाकर गांव चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *