November 21, 2024

पूर्णिया: गत 26 जुलाई को लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरूम में हुई तीन करोड़ 70 लाख रुपये के जेवरात की लूट का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। पुलिस व एसटीएफ ने उन चार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने लुटेरों को स्थानीय स्तर पर ठहरने से लेकर अन्य सुविधाएं व रेकी में सहयोग किया था। बंगाल के मालदा जिले से घटना में इस्तेमाल की गई तीन बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इस लूट की साजिश दो माह पूर्व ही पटना के बेउर जेल में रची गई थी। यह साजिश पहले बैंक व अब ज्वेलरी की लूट के अंतरराज्यीय सरगना सुबोध सिंह, पूर्णिया के कुख्यात बिट्टू सिंह व सुबोध सिंह के सहयोगी प्रिंस राज ने रची थी।

* अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सुबोध सिंह व कुख्यात बिट्टू सिंह ने

पर्दे के पीछे से खेला पूरा खेल • बदमाशों को संसाधन, रेकी व ठहरने में सहयोग करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

* बंगाल से घटना में प्रयुक्त तीन बाइक भी पुलिस ने की बरामद

ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि तनिष्क शोरूम लूटकांड की पूरी तस्वीर साफ हो चुकी है। पुलिस व एसटीएफ की दस टीमें इसमें जुटी हुई हैं। वारदात को अंजाम देने में संलिप्त सात बदमाशों की गिरफ्तारी व लूटे गए जेवरात की बरामदगी के मिशन में पुलिस व एसटीएफ की अलग-अलग टीमें अब बंगाल व बिहार के कई जिलों में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि सुबोध सिंह कई लूटकांड में गिरफ्तारी व बरामदगी की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक जागरण राज्यों में ज्वेलरी की बड़ी लूट को अंजाम दे चुका है। नालंदा निवासी सुबोध सिंह को लूट के ही एक मामले में बंगाल पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बिट्टू सिंह फिलहाल भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद है। तीसरा वैशाली निवासी प्रिंस राज अभी बेउर जेल में ही है। तकनीकी जांच के क्रम में मिले साक्ष्य के आधार पर पहले शहर के लाइन बाजार में श्रीवास्तव इमरजेंसी

नाम से क्लीनिक चलाने वाले ग्रामीण ज चिकित्सक राहुल कुमार श्रीवास्तव ि को गिरफ्तार किया गया। राहुल अ श्रीवास्तव मूल रूप से बेगूसराय श जिले के मंसूरचक थाना के आगापुर गांव का रहने वाला है। उससे क पूछताछ के आधार पर बिट्टू सिंह में गिरोह से जुड़े शहर के जयप्रकाश दि कालोनी (मधुबनी) निवासी अरविंद मा कुमार सिंह. के पुत्र अभिमन्यू सिंह, गि सरसी थाना क्षेत्र के मिल्की वार्ड नि संख्या 11 निवासी मुकेश यादव के ने पुत्र बमबम यादव व अररिया जिले वप के पलासी थाना क्षेत्र के मजलीसपुर दूरी गांव निवासी बिनोद झा के पुत्र बता आनंद झा को गिरफ्तार किया है। रही एसपी ने बताया कि आनंद झा का नवि भाई सह कुख्यात चुनमुन झा उन पर्यन सात बदमाशों में शामिल है, जिसने का घटनास्थल पर पहुंच वारदात को आत अंजाम दिया है। को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *