January 31, 2026

मुजफ्फरपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया रोड स्थित एकम्मा चौक के पास तिरहुत नहर पर बने संकरे पुल के पास हुई। देर रात करीब एक बजे कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। देवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। कार को नहर से बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई, जिसकी मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल काफी संकरा और जर्जर हालत में था। अंधेरा और तेज रफ्तार हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल की मरम्मत की मांग पहले से की जा रही थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। यदि पुल मजबूत होता तो शायद यह हादसा नहीं होता। देवरिया थाना प्रभारी मनोज कुमार साह ने बताया कि कार पुल की रेलिंग तोड़कर तिरहुत नहर में गिर गई थी। इस हादसे में कार सवार दोनों लोगों की डूबने से मौत हो गई है। शवों को बाहर निकाल लिया गया है और उनकी पहचान कर ली गई है। दोनों मृतक पटना में बिजली विभाग में कार्यरत बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *