November 21, 2024

बिहटा स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार पर प्लास्टिक बैग गिरने से 03277 अप दानापुर-बक्सर पैसेंजर ट्रेन 45 मिनट तक खड़ी रही। वह अप लाइन भी करीब 45 मिनट तक बाधित रहा। ट्रैक बाधित होने से 45 मिनट तक 9422 सुपरफास्ट ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। ट्रेन चालक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से बच गई। सूचना पर आरपीएफ की टीम ने पहुंचकर प्लास्टिक बैग को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद इलेक्ट्रिकल टीम ● पहुंचकर हाईटेंशन तार पर गिरा बैग को निकाला।

इसके परिचालन सामान्य रूप न से शुरू हुआ। बताया जाता है कि फुटओवर ब्रिज के ऊपर प्रतिदिन बाजार लगती है। बाजार खत्म होने के बाद लोग कचड़ा ऊपर से ही ट्रैक पर फेंक देते हैं। जिसके कारण कचड़ा तार पर फंस जाता है। बिहटा स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि हाईटेंशन तार के ऊपर प्लास्टिक बैग फंसने के कारण लगभग 45 मिनट ट्रेनों की परिचालन बाधित हुई। बैग को निकालकर परिचालन को सुचारु करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *