December 22, 2024

भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) की नवीनगर स्थित परियोजना में एक सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसकी कुल उत्पादन क्षमता 22 मेगावाट होगी। इस पर करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे। यह औरंगाबाद जिले में पहला सोलर पावर प्लांट होगा। बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने बताया कि इसके लिए पर्याप्त जमीन है। इसके अलावा बीआरबीसीएल की थर्मल पावर परियोजना को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त रखने के लिए संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा। इस पर 700 करोड़ खर्च होंगे।

दिसंबर 2026 तक यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यह परियोजना 99 प्रतिशत से अधिक प्रदूषण मुक्त हो जाएगी। वैसे वर्तमान में भी इस अत्याधुनिक बिजली संयंत्र में प्रदूषण की कम गुंजाइश है। उन्होंने बताया कि परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कुलविद्युत 1000 मेगावाट है, जिसमें 900 मेगावाट भारतीय रेलवे को और 100 मेगावाट बिजली बिहार को मिलती है। बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में इस परियोजना को 576 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इसमें एनटीपीसी की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत और भारतीय रेलवे की 26 प्रतिशत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *