जीआरपी को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने बलिया रेलवे स्टेशन के वाराणसी-छपरा सवारी गाड़ी में बैठी एक युवती के ट्राली बैग से 750 जिंदा कारतूस बरामद हुए। युवती के साथ ही दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लड़की को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बुधवार को जीआरपी के जवानों ने ट्रेनों की सघन चेकिंग की।
इसी बीच, वाराणसी से छपरा जाने वाली सवारी गाड़ी सुबह करीब 8.40 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंची। दूसरी बोगी में बैठी एक युवती के सीट के नीचे ट्राली बैग रखा था। उसमें से 750 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में युवती ने बताया कि अंकित कुमार पांडेय और रोशन यादव ने बैग में कारतूस रखकर दिया था। वह उसे लेकर वाराणसी से छपरा जा रही थी। युवती की पहचान मिर्जापुर के नदिहार निवासी मनीता सिंह पुत्री जवाहिर सिंह के रूप में हुई।