पटना में डेंगू धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। अबतक पटना के छह में से पांच अंचलों में इसके मरीज मिल गए हैं। इनमें से कंकड़बाग और बांकीपुर में लगातार मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को पटना में कुल छह नए डेंगू मरीज मिले।
इनमें से कंकड़बाग में तीन, बांकीपुर के भिखना पहाड़ी और महेंद्रू में एक-एक और पाटलिपुत्र अंचल में एक मरीज मिले। बांकीपुर अंचल के मरीजों को इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। अब पटना में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 24 हो गई है। जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद हो गई है डेंगू पीड़ितों 24 का सहगाड़ितों।
ने बताया कि कंकड़बाग के जलजमाव से प्रभावित इलाके में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। डेंगू के लिहाज से इस बार कंकड़बाग और बांकीपुर अंचल सर्वाधिक संवेदनशील इलाके में शामिल है। पटना नगर निगम के साथ मिलकर प्रभावित इलाके में लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपने आसपास में जलजमाव नहीं होने देने और घर में एंटी मॉस्किटो रिप्लेंट लगाने की अपील की है।