November 22, 2024

बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर नियुक्ति के लिए छह चरणों में लिखित परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस के साथ, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आदि के आरोप में 59 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 लाख 87 हजार 520 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

जिसमें 14 लाख 38 हजार 154 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया तथा सभी चरणों की परीक्षा में 67 प्रतिशत उपस्थिति रही। अंतिम चरण में बुधवार को नालंदा के विभिन्न केंद्रों से तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ तथा दो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

पूर्वी चंपारण, अररिया व कटिहार में एक-एक अभ्यर्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। छठे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 98 हजार 40 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिसमें दो लाख 38 हजार 498 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। अंतिम दिन 68 प्रतिशत उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *