
एसटीएफ ने गुरुवार रात विजयनगर क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह नोट बदलने केनाम पर भी ठगी करता था। एसटीएफ ने 11 लोगों के खिलाफ हे स दर्ज कराया है। पांच आरोपी फरार हैं। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इनमें बिहार के सोनपुर के शुभम राज उर्फ बाबा, सोनू कुमार व अमरजीत, बुलंदशहर के अनुराग, गैलेक्सी अपार्टमेंट कंकड़बाग निवासी प्रदीप कुमार (मूल निवासी सीवान), गणेश अपार्टमेंट लेखानगर पटना निवासी धीरज मिश्रा (मूल निवासी भोजपुर) शामिल हैं।
शुभम राज उर्फ बाबा गैंग का सरगना है। मौके से 25.60 लाख रुपये, नोट गिनने की मशीन, गाड़ी, आठ मोबाइल
फोन, नोटनुमा कागज की गड्डियां, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर यूपी एसटीएफ टीम आरोपियों का विदेशी कनेक्शन खंगालने में जुटी है। तीन बैंककर्मियों की मिलीभगत मिलीआरोपियों ने बताया कि वह कोलकाता, बिहार और दक्षिण भारत में बैठे अपने साथियों को बैंक खाते मुहैया कराते हैं। उनके साथी देश-विदेश के गिरोहों को यह खाते भेज देते।
इस काम के जितने पैसे साथियों को मिलते हैं, उसमें से 20 फीसदी हिस्सा उन्हें मिलता है। आरोपियों के पास से 100 से अधिक बैंक खातों और उनमें की गई एक करोड़ रुपये से अधिक की ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी मिली है। आरोपियों ने बताया कि जिला दानापुर पटना में बंधन बैंक की शाखा में कार्यरत कर्मचारी तन्मय और एचडीएफसी बैंक सोनपुर में कार्यरत अभिताभ और आयुष कमीशन पर उन्हें बैंक खाते उपलब्ध कराते हैं। फरार आरोपियों में जिला सारण के चंद्रमणि, अंकित व शान्वी, वैशाली के चंचल कुमार, पटना के मृत्युंजय कुमार शामिल है।