November 22, 2024

 कंटेनर से मवेशियों की तस्करी कर ले जा रहे चालक- उपचालक सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कंटेनर में क्रूरता से ठूंस-ठूंसकर 27 बैल और छह गायें लादी गई थीं। इनमें से एक की मृत्यु भी हो गई थी। गिरफ्तार लोगों में गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रजीगंज गांव निवासी जुनैद खान, सासाराम मुरादाबांद गांव निवासी मु। मिराज कुरैशी, सलीम अंसारी और शहबाज कुरैशी शामिल हैं। सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

 बरहट के प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि गोवंश लादकर एक कंटेनर जमुई की ओर से बांका के धोरैया की ओर जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जवानों ने बाबा ढाबा के समीप नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। इस दौरान तेजी से आ रहे कंटेनर को रोक लिया गया। कंटेनर का दरवाजा खुलवाकर देखा गया तो उसमें क्रूर तरीके से ले जाए जा रहे 27 बैल छह गायें मिलीं।

इनमें से एक बैल की मौत हो चुकी थी। कंटेनर कैमूर के मोहनिया से बांका धौरेया ले जाया जा रहा था। मवेशी को बांका से बंगाल ले जाने की तैयारी थी। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर गोवंश को मुक्त कराते हुए चकाई गोशाला भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *