November 21, 2024

उमस भरी गर्मी की वजह से गुरुवार को पश्चिम चंपारण और जहानाबाद जिले में 32 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए। पश्चिम चंपारण जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुबह करीब 11.30 बजे अलग-अलग कक्षाओं में मौजूद 20 छात्राएं और तीन छात्र बेहोश हो गए। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि स्कूल में कोई व्यवस्था नहीं है। क्षमता से अधिक छात्रों का नामांकन कर लिया गया है।

कक्षा में पंखे दिखावा के लिए लगे हैं। इस बीच स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के बीमार होने की सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने किया हंगामा आरोप लगाया कि स्कूल में नहीं है कोई व्यवस्था। बेहोश छात्राओं को एंबुलेंस और निजी सवारी से प्राथमिक स्वास्थ्य (पीएचसी) केंद्र बैरिया में पहुंचाया। जबकि, तीन छात्रों को ओआरएस का घोल दिया गया। तीनों स्कूल में ही स्वस्थ हो गए। सभी छह से नौवीं कक्षा के हैं।

बैरिया पीएचसी में डा. प्रिया प्रसाद के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने बीमार छात्राओं की उपचार किया। पांच छात्राओं की स्थिति गंभीर देख गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल, बबेतिया रेफर किया गया। उधर, जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में संचालित आवासीय आंबेडकर बालिका विद्यालय में नी छात्राएं आचेत हो गई। आनन-फानन में छात्राओं को सवर अस्पताल लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *