जंक्शन पर खड़ी मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस की जेनरल बोगी से सोमवार की सुबह 25 किशोरों को मुक्त कराया गया। किशोरों की उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच है। सभी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और नेपाल के रहनेवाले हैं। आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने इंस्पेक्टर मनीष के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पांच मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार भावन तस्करों में मुजफ्फरपुर के औराई थाना के राजखंड निवासी कमलेश कुमार, अमनौर का. राहुल कुमार, गरहां थाना के सुरयाही का छोटू कुमार, सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र के कंसार निवासी बजरंग कुमार और पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का शंभू चौधरी रहने वाला है।
मामले में आरपीएफ जमादार महेंद्र कुमार के बयान पर रेल थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। मुक्त कराए गए नाबालिगों में सबसे अधिक 14 मुजफ्फरपुर के हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी के छह, पूर्वी चंपारण के दो व नेपाल के समानपुर जिले के तीन किशोर शामिल हैं।