January 15, 2025

शिक्षक की नौकरी दिलवाने के नाम पर आई-बहन के साथ 25 लाख रुपये की ठगी कर रती गई। नौकरी नहीं होने पर भाई ने रुपये की मांग की तो आरोपितों ने बीते शनिवार की रात मछुआटोली इलाके में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।

इस बाबत मूल रूप से दरभंगा जिले के बेरौल थाना इलाके के रहने वाले प्रवीण कुमार ने पीरबहोर थाने में कस दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने प्रवीण और उनकी बहन की नौकरी लगवाने के लिए उनसे संपर्क किया। वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में उनसे रुपये लिये गये। इसके बाद परिणाम में नाम सामने नहीं आने पर पीड़ित ने आरोपित से रुपये वापस मांग। 11 जनवरी को उसने प्रवीण को अलग-अलग जगहों पर बुलाया। फिर मछुआटोली के समीप बुलाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपित के साथ आधा दर्जन लाइ मौजूट के नीट होत देख व्यानंद साग डायल 112 को खबर दर्द जब वाले भान चुके थे पुलिस ने वात्सल को अस्पताल पहुंचा।

पंडित के साथ इतने बेरहमी से मरर्पष्ट की गई कि सके हाथ-पैर टूट गयी। छाती और सिर में गभीर चट है। इधर, पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिष्य आनोपितों का पता लग रही है। मालर्पट करने वालों के तार एक हॉस्टल के दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *