November 9, 2024

बिहार के 9 जिलों में रविवार रात से सोमवार शाम तक डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर स्थित बखरी गांव में सोमवार की सुबह डूबने से चार किशोरों लापता हो गए। देर रात तक उनकी खोज की जाती रही। वहीं पटना और भागलपुर में 5, सीवान में 3 और गया में 2-2 व सासाराम, बेगूसराय और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। गोपालगंज के बखरी में गंडक में एक ही परिवार के चार किशोर डूब गए। बेगूसराय में सेना का जवान गंगा में डूबा, तलाश जारी

बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक के समीप सोमवार को गंगा में स्नान के दौरान सेना का जवान सौरभ उर्फ सोनू कुमार (27 वर्ष) डूब गया। लेह में तैनात सोनू रक्षाबंधन के अवसर पर वह छुट्टी पर गांव आये थे। शव की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। चारो अपनी दादी फुलझड़ी देवी के श्राद्धकर्म के मुंडन के बाद स्नान के लिए गंडक नदी में गए थे। लापता किशोरों में मटियारी गांव के निखिल कुमार (16 वर्ष), सुजीत कुमार (16 वर्ष), सुमित कुमार (14 वर्ष) एवं संजीव कुमार (14 वर्ष) शामिल हैं।

देर शाम तक लापता किशोरों का पता नहीं चल सका। उधर, मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बरही गांव की दो किशोरियों की बछराजा नदी में डूबने से मौत हो गयी। काजल कुमारी (14) बरही के शम्भू मुखिया, रूबी (12) गांव के सैनी मुखिया की पुत्री थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *