July 31, 2025

आईसीडीएस कार्यालय में घूस लेने के र आरोप में डीपीओ शोभा सिन्हा और डाटा एंट्री ऑपरेटर चंदन को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गुरुवार को डीएम सवान कुमार और एसपी सरथ – आरएस ने संयुक्त रूप से की। दोनों को सदर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया।

दरअसल नवनियुक्त महिला पर्यवेक्षकों से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के नाम पर आईसीडीएस डीपीओ ने 25 हजार की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर बहाली रद्द करने की धमकी दी गई थी। इसकी सूचना बुधवार से ही डीएम के पास थी। गुरुवार को जैसे ही एलएस आईसीडीएस कार्यालय पहुंचकर पैसे ऑपरेटर को दिए डीएम अपने कैबिन से सीधा निकलकर आईसीडीएस कार्यालय पहुंचे।
जानकारी के अनुसार ऑपरेटर चंदन के पास से नकद रूपए बरामद हुए। पूछताछ में चंदन ने स्वीकार किया कि यह घूस की राशि है। उसने बताया कि डीपीओ के कहने पर उसने यह पैसा लिया। इसके बाद डीपीओ के चैंबर में छापेमारी की गई। छापेमारी में कुल 1.80 लाख रुपए जब्त किए गए। डीएम ने कहा कि मौके से बरामद राशि और अन्य साक्ष्य घूसखोरी की पुष्टि करते हैं। यह गंभीर अनियमितता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *