January 31, 2026

दीघा जेपी सेतु टीओपी पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच के दौरान स्कूटी सवार युवक और एक युवती से 12 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने खुद को पति-पत्नी और सारण जिले के नयापुर का निवासी बताया है।
पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। दोनों को नकदी के साथ आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया। दीघा पुलिस जेपी सेतु पर गुरुवार की दोपहर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी से जा रहे युवक व युवती को रोका। उनके पास से मिले सूटकेस की तलाशी लेने पर उससे 12 लाख रुपये बरामद हुए। दोनों ने बताया कि सोनपुर
से रुपये लेकर आवास राजीव नगर जा रहे थे। वह नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। कभी आठ लाख तो कभी नौ लाख रुपये होने की बात कहते रहे। जब पुलिस ने राशि की गिनवाई तो वह 12 लाख एक हजार थी।
पांच पुलिस के अनुसार सूटकेस में पांच-सौ के नोट जैसे-तैसे भरे हुए थे। युवक ने खुद को पूर्व नौसेना कर्मी बताया। पूछताछ में उसने कहा कि वह
पहले नौसेना में कार्यरत था, लेकिन तीन वर्ष पूर्व नौकरी छोड़ चुका है। वर्तमान में वह सोशल मीडिया से जुड़ा काम और वीडियोग्राफी कर रहा है।
विधि-व्यवस्था एसडीपीओ-2 दिव्यांजलि ने बताया कि स्कूटी का पंजीकरण गुजरात का है। दोनों रुपये से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। आयकर विभाग के अधिकारी दोनों से रुपये के स्रोत की जानकारी जुटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *