March 12, 2025

साठी थाना क्षेत्र के शेख टोला-कटहरी मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर 12 बच्चों को ले जा रहा वाहन दोपहर बाद करीब 3 बजे नहर में गिर गया। नहर में पानी कम था, इस कारण सभी बच्चे बाल-बाल बच गये। मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।

हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने वाहन से बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चे घायल थे और निजी क्लीनिक में उनका इलाज कराया गया। इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है। जानकारी मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, साठी बाजार स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार दोपहर छुट्टी के बाद बच्चों को गांड़ी से घर भेजा गया। शेख टोला-कटहरी मुख्य मार्ग के बगल में गाड़ी नहर में जा गिरी। नहर में पानी कम होने से कोई अनहोनी नहीं हुई। हादसे के बाच मची चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक भेजा गया। बताया जा रहा है कि नहर रास्ते पर साइड लेने के क्रम में वाहन नहर में गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *