July 22, 2025

पैदल के मुकाबले वाहन से 10 गुना अधिक कांवरिये बाबाधाम जा रहे हैं। भागलपुर स्थित कृष्णगढ़, बांका और देवघर में लगी मशीन की गिनती और अजगैवीनाथ से देवघर के रास्ते पर वाहनों की रेंगती कतार इसकी पुष्टि कर रही है। अजगैवीनाथ धाम स्थित गंगा तट से जल लेकर चलनेवालों कांवरियों की संख्या कृष्णगढ़ में लगी मशीन रोजाना पौने दो लाख से ढाई लाख तक बताती है, जबकि बांका जिला के कटोरिया स्थित नियंत्रण कक्ष में कांवरियों की घटकर औसतन 20 हजार में आ जाती है।

पुनः देवघर में संख्या एक लाख से अधिक हो जाती है। बांका के कटोरिया में जिला नियंत्रण कक्ष के पास लगी मशीन के अनुसार 13 से 19 जुलाई तक कुल एक लाख 45 हजार कांवरिये पैदल बाबाधाम गए हैं, जबकि अजगैवीनाथ धाम से इतने दिनों में 12 लाख से अधिक शिवभक्तों ने गंगाजल उठाया और देवघर में करीब-करीब इतनी ही संख्या में शिवभक्तों ने जल चढ़ाया।

लेकर बांका के कटोरिया तक तीन बिहार में अजगैवीनाथ धाम से ई पीपुल मशीन लगी हैं। इनमें दो मशीनें भागलपुर जिला स्थित अजगैवीनाथ धाम में कृष्णगढ़ मोड़ और धांधी बेलारी में है। में लगी है। बिहार में इन मशीनों तीसरी मशीन बांका के कटोरिया का इंस्टालेशन राठौर साल्यूशंस ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *