चुनाव आयोग के दिल्ली मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के जिन 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, आज वे सभी सिलीगुड़ी पहुँच चुके है। मैनागुड़ी में अभिषके बनर्जी की सभा में सभी 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहेंगे।सिलीगुड़ी पहुँचने पर तृणमूल की संसद डोला सेन ने कहा कि हमलोग चुनाव आयोग से मिले थे और चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि जलपाईगुड़ी और मैनागुड़ी में तूफान प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा सहायता करने की अनुमति दें, ताकि उनको जल्द से जल्द उनको राहत पहुँचाया जा सके।विशेष प्रतिनिधिमंडल ने तूफान से तबाह जलपाईगुड़ी के बार्नीज़ इलाके का दौरा भी करेंगे । प्रतिनिधिमंडल में डोला सेन, शांतनु सेन, सागरिका घोष, डेरेक ओ’ब्रायन, साकेत गोखले, अबीर विश्वास, अर्पिता घोष और अन्य शामिल है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शुक्रवार को दिल्ली और कोलकाता से सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाईअड्डे पहुंचे। वहां से वे सड़क मार्ग से जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो गये। वे वहां अभिषेक बनर्जी के साथ तूफान से तबाह हुए इलाकों का दौरा करेंग।