September 17, 2024

 सुल्तानगंज स्टेशन और महेशी स्टेशन के बीच चतुर्थ वर्गीय रेलवे कर्मचारी मोहम्मद असलम का रेलवे ट्रैक पर काम करते हुए मृत्यु हो गया घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मोहम्मद असलम कल देर रात सुल्तानगंज और महेशी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था इसी बीच कोई सवारी ट्रेन वहां पर आकर रुकी फिर ट्रेन का जांच करने के दौरान बोगी का कोई लोहे का सामान मोहम्मद असलम के सर पर आकर गिर पड़ा जिससे मोहम्मद असरम उसी जगह घायल हो गया। इसके बाद वहां पर कम करें सहकर्मी ने मोहम्मद असलम को घायल अवस्था में भागलपुर के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मोहम्मद असलम को मृत्य घोषित कर दिया ।इसके बाद मोहम्मद असलम के बहनोई मोहम्मद मेराज ने बताया कि मेरे बहनोई पिछले कई वर्षों से रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारिय के पद पर नियुक्त थे और कल देर रात इनका रात्रि ड्यूटी लगाया गया था मेराज ने यह भी कहा कि अब परिवार के किसी भी सदस्य को यदि अनुकंपा पर नौकरी मिलता है तो रेलवे ट्रैक पर काम नहीं करेगा उसे रेलवे के वर्कशॉप के अंदर काम मिले क्योंकि जब रेलवे कर्मचारियों के साथ इतनी बड़ी हादसा होती है तो विभाग किसी भी तरह का कोई मदद नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *