October 21, 2025

बिहटा-सरमेरा फोरलेन पर गौरिचक के बेलदारीचक ओवरब्रिज के पास गुरुवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को एनएमसीएच भेजा; जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान गौरिचक थाना क्षेत्र के भेडगावां जैतिया गांव निवासी सियाशरण पासवान के पुत्र विकास पासवान (31 वर्ष), चंद्रशेखर पासवान के पुत्र रविशंकर कुमार (18 वर्ष), जानीपुर थाना के नेहुरा गांव निवासी राजू महतो के पुत्र सूरज कुमार (18 वर्ष) और गौरीचक के गोपाल टोला निवासी हरेंद्र महतो के पुत्र दुखन कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दोनों बाइक पर दो-दो युवक सवार थे। दोनों ही बाइक तेज गति में थीं और असंतुलित होकर आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखचे उड़ गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एनएमसीएच पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। शवों को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *