March 12, 2025

पटना-हावड़ा रेलखंड पर जिले में 10 दिन में तीसरी बार ट्रेन पलटाने का षड्यंत्र किया गया। इस बार सिमुलतला से सटे लहाबन-टेलवा बाजार हाल्ट के बीच अप पटरी की दो फिश प्लेट (रेल पटरी को एक-दूसरे से जोड़कर रखने वाली) को खोल दिया गया। साथ ही चार पेंड्रल क्लिप (पटरी को दोनों तरफ से बांध कर रखने वाला) भी खुले मिले।

घटना रविवार रात एक बजे की है। फिश प्लेट खुली रहने के कारण 13185 अप सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तक उक्त स्थल पर ही खड़ी रही। ट्रैकमैन की सूचना पर रेल परिचालन को बंद कर दिया गया और घटनास्थल पर सहायक अभियंता जसीडीह पिंटू दास अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे। फिश प्लेट को दुरुस्त कर परिचालन प्रारंभ कराया गया। सहायक अभियंता ने बताया कि फिश प्लेट अपने आप कभी भी नहीं खुल सकती है। रविवार रात ट्रैकमैन चंद्रिका यादव व सूरज वर्मा पेट्रोलिंग कर रहे थे।

इसी दौरान किलोमीटर संख्या 344/17-19 के पास उन्हें गड़बड़ी दिखी। इसके पहले 13 फरवरी की रात को झाझा स्टेशन से सटे रानीकुरा के समीप रेल ट्रैक को आरी से काटा गया था। इसके बाद 18 फरवरी को घोरपारन स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर जंगल में छिपा 45 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुआ था। ये घटनाएं रेल ट्रैक की सुरक्षा को लेकर अलर्ट करने के साथ ही आतंकी षड्यंत्र की ओर भी इशारा कर रही हैं। 13 फरवरी रानीकुर मामले में आरपीएफ और स्थानी थाना में मामला दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *