March 12, 2025

कदमकुआं में बुद्धमूर्ति के पास शनिवार की देर रात करीब 2:15 बजे ओवरलोडेड ट्रक से बिजली का तार टूट गया। इसमें शॉर्ट सर्किट होने से 6 दुकानों में आग लग गई। अपर्णा मार्केट में हुई घटना में आग की ऊंची लपटों ने पहले तल पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक को भी चपेट में ले लिया। इस भीषण अगलगी में मिठाई दुकान दाऊजी मिष्ठान भंडार के स्टाफ मनीष कुमार की दम घुटने से मौत हो गई। यह दुकान सुरेंद्र मित्तल की है। सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने मित्तल के तीन स्टाफ को 52 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए बचाया। आग बुझाने में 5 घंटे का समय लगा। इस घटना में कुल 50 लाख के नुकसान की बात कही जा रही है। कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि चालक फरार हो गया है, ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

खिलौना दुकान के कारण फैली आग अपर्णा मार्केट के पीछे गोदाम है, जहां ओवरलोड ट्रक सामान लेकर आया था। उसमें बिजली का तार उलझकर टूट गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया। थोड़ी देर में ही आग भड़क गई। मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर प्रतीक कुमार की खिलौने की दुकान फन जू ट्वॉय, श्याम की श्रीश्याम स्टूडियो, दीप नारायण का एक सोफा-बेडिंग और मिक्सिंग की दुकान है जबकि श्रीनिवास की घड़ी की दुकान है। फन जू ट्वॉय में साइकिल की बिक्री होती है। उसमें 150 से 200 साइकिल रखी थी, टायर-ट्यूब भी थे। इसी दुकान की वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया।

बुद्धमूर्ति के पास अपर्णा मार्केट में लगी आग 5 घंटे में बुझी 3 स्टाफ को फायरकर्मियों ने बचाया सुरेंद्र मित्तल जगतनारायण रोड में रहते हैं। उन्हें बैंक के स्टाफ ने फोन कर बताया कि दुकान में आग लगी है। दुकान के पास ही गोदाम है, जहां चार स्टाफ सोए थे। वे सभी आग बुझाने लगे। तीन स्टाफ आग बुझा रहे थे और मनीष छत पर चला गया। गेट में ताला लगा था। नीचे आग धधक रही थी। दम घुटने से उसकी जान चली गई। 22 साल का मनीष यूपी के हाथरस का था। छह माह पहले ही वह यहां काम करने आया था। उधर, आग की तपिश इतनी ज्यादा थी कि छत का सीमेंट झड़कर नीचे गिर गया। सीड़ी से लेकर पूरा भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इन छह दुकानों में एक भी सामान नहीं बचा। सभी जलकर राख हो गए। करीब S घंटे तक पूरी बिल्डिंग की दीवार गर्म थी। 20 दमकल व 60 फायरकर्मी पहुंचे लोदीपुर, सचिवालय, कंकड़बाग, पटना सिटी समेत आसपास के फायर स्टेशन से 20 दमकल मौके पर पहुंची। 60 फायरकर्मी मौके पर पहुंचे थे। आयुर्वेदिक कॉलेज, लेमन ट्री, मौर्यलोक से दमकल पानी ला रही थी। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि पूरे ऑपरेशन में करीब ढाई लाख लीटर पानी खर्च हुआ। मनीष की मौत दम घुटने से हुई है। तीन स्टाफ को बचा लिया गया। 52 मीटर के हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से पानी की बौछार से आग बुझी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *