दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास एनएच- 28 पर मोहर्रम के माटी जुलूस के दौरान रविवार की रात शरारती तत्वों ने वहां से गुजर रहे कार सवार परिवार पर तलवार से हमला कर दिया। इससे कार के पिछले भाग का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार दंपती और उनके पुत्र जख्मी हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो किशोर और तीन युवकों को पकड़ लिया। युवकों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
किशोरों को रिमांड होम दरभंगा भेजा जाएगा। अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार युवकों में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकनवादा वार्ड संख्या छह निवासी मो. सज्जाद, इश्तियाक और मो. सोनू हैं।समस्तीपुर में घटना के बाद पीड़ित परिवार सौ। प्रत्यक्षदर्शी नवादा में फलीस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में तीन लड़के निरुद्ध नवादा जिले के धमौल में मोहर्रम को लेकर एक छोटे जुलूस में फलस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों को पुलिस ने निरुद्ध किया है। इस जुलूस का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि लड़कों के हाथ में फलीस्तीन का झंडा है।
हालांकि, पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में एक राष्ट्र का झंडा होने का उल्लेख किया गया है। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के बसौली निवासी अमितेश कुमार पत्नी साधना कुमारी और पुत्र आयुष्मान झा के साथ दलसिंहसराय स्थित ससुराल से पटना जा रहे थे। इसी दौरान माटी जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पहुंचे और जांच की। पीड़ित अमितेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी की गई है।