November 21, 2024

मुजफ्फरपुर : नारायणपुर अनंत स्टेशन के दिघरा गुमटी के पास बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के छह डिब्बों बेपटरी हो गए। इससे मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन करीब साढ़े पांच घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा। हादसे के कारण डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।

13 ट्रेनों के मार्ग बदले गए, जबकि पांच का शॉर्ट टमिनेशन किया गया। इधर, हादसे के कारण दीघरा नारायणपुरी गुमटी जाम हो गया। इससे गुमटी के दोनों ओर लंबी दूरी में वाहनों की कतार लग गई। नारायणपुर यार्ड में यह हादसा उस समय हुआ, जब मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी। इसी क्रम में अचानक मेकेनिकल रैक के डिब्बे पटरी से उतर गए। मेकेनिकल रैक पर रेल पटरियां लदी थीं।

हादसे की सूचना से मुजफ्फरपुर से लेकर सोनपुर व समस्तीपुर मंडल तक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) बुलाई गई। इसके बाद पटरी से उतरे डिब्बे को हटाने का काम शुरू हुआ। रात 10.45 बजे ट्रैक फिट घोषित होने के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *