नवादा पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरजिला साइबर गिरोह का खुलासा किया है। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय साक्ष्यों की मदद से छापेमारी कर एसआईटी ने गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें नवादा के शाहपुर व शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय के अपराधी शामिल हैं। घटना बुधवार को नवादा के शाहपुर थाना क्षेत्र के दर्शन बिगहा की बतायी जाती है।
छापेमारी में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। इनमें 43 कस्टमर डेटा शीट, 1401 लैपटॉप चार्जर, 01 पावर बैंक व 01 प्रिंटर शामिल हैं। पुलिस को दर्शन बिगहा गांव में स्थित एक नवनिर्मित मकान में ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी।
सूचना पर एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा शाहपुर थानाध्यश्च धीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर छापेमारी की गयी। एसपी ने बुधवार को अपने चैंबर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह अपराधियों ।