
दानापुर- मुगलसराय रेलखंड के मध्य स्थित चौसा और बक्सर स्टेशन के बीच पूरब की ओर जाने वाली डाउन लाइन में संघमित्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इस कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। इस कारण पीछे से आने वाली गाड़ियां भी जहां-तहां रोक दी गईं। रेलवे की आधिकारिक जानकारी के अनुसार संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी F. और पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलने – के बाद स्थानीय स्टेशन पर निर्धारित क समय से देर से पहुंची। बाद में जब * रेलवे ने बक्सर से नया इंजन भेजा, तो डाउन लाइन चालू हो सका।
12295 डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस सोमवार की सुबह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर अपने निर्धारित समय से 11 मिनट पहले ही पहुंच गई थी। लेकिन, यहां ट्रेन को 26 मिनट रोकने के बाद निर्धारित समय से पांच मिनट विलंब से प्रस्थान कराया गया। दिलदारनगर तक आते-आते ट्रेन 25 मिनट विलंबित हो गई।
ट्रेन के चौसा से गुजरने के साथ ही बक्सर रेलवे स्टेशन पर इसके आने की उद्घोषणा की जाने लगी, लेकिन चौसा से थोड़ा आगे बढ़ते ही ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इस कारण ट्रेन मेन डाउन लाइन पर ही खड़ी हो गई। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे ने पीछे से आ रही सभी ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशनों पर रोक दिया। साथ ही बक्सर से अतिरिक्त इंजन चौसा की तरफ भेजा गया। इस बीच ट्रेनों के इंतजार में बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्री और उनके स्वजन परेशान होते रहे।