
रानीतालाच थाना क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार की रात जबरदस्त कार्रवाई की। पुलिस ने काव, धान्ना निसरपुरा के मुखिया, सैदाबाद कनपा पंचायत के पूर्व मुखिया व जीतनछपरा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन पिस्टल, दो राइफल, एक दोनाली बंदूक और 462 गोलियों बरामद की गई। पुलिस का दावा है कि बालू के अवैध कारोवार में दबदबा बनाने और लोगों में भय पैदा करने के उद्देश्य से अवैध हथियार रखे गए थे। सिटी एसपी (पश्चिमी) भानुप्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि रानीतालाब के काब गांव में एके 47 राइफल समेत भारी संख्या में हथियार होने की सूचना मिली थी। पता चला था कि बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर जल्द ही गोलीबारी हो सकती है। इसके बाद तुरंत रानीतालाब के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में काव गांव में छापेमारी कर गौतम कुमार उर्फ शोल्डी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके घर से दो पिस्टल, चार मैगजीन और 36 गोलियां बरामद की गई।
पूछताछ में गौतम ने बताया कि जीतन छपरा गांव में भी भारी संख्या में अवैध हथियार हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस ने जीतनछपरा गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बृजबिहारी यादव के घर पर भी छापा मारा। बालूघाट पर वर्चस्व और लोगों में मय पैदा करने को रखते थे हथियार काब से एक अपराधी गिरफ्तार, उस पर चार मामले पहले से दर्ज बृजबिहारी यादव के घर से दो देसी पिस्टल, चार खाली मैगजीन, 20 गोली, फयटर, चाकू, खुखरी आदि बरामद किए गए। गौतम के हैं आपराधिक इतिहास सिटी एसपी ने बताया कि काच निवासी गौतम कुमार उर्फ शोल्डी का आपराधिक इतिहास है। उस पर रानीतालाब थाने में 2012, 2018, 2020 और 2022 में आर्म्स एक्ट के चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। एक मामले में आरोप पत्र भी दायर किया जा चुका है। छापेमारी दल को आसपास के लोगों ने यह भी जानकारी दी कि बालू घाटों पर अपना दबदबा बनाने को लेकर कई बार गोलीबारी भी किया है।
मुखिया और पूर्व मुखिया के घर से राइफलें मिलीं सिटी एसपी (पश्चिमी) ने बताया कि गौतम की निशानदेही पर ही धनराज छपरा गांव में धाना निसरपुरा के मुखिया राहुल कुमार के घर पर छापेमारी की गई। यहां से 315 बोर की राइफल, 211 गोलियां और एक मैगजीन बरामद की गई। सैदाबाद कनपा के पूर्व मुखिया हरख प्रसाद के घर से भी एक राइफल, एक दोनाली बंदूक, 12 बोर की 52 गोलियां बरामद की गई। छानबीन में पता बला कि जब्त दो राइफल लाइसेसी है, लेकिन मानक का पालन नहीं किया जा रहा था। जब्त दो राइफल का लाइसेंसे मणिपुर से है। इसकी छानबीन की जा रही है। कारतूस निधर्धारित संख्या से अधिक मिले हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की गई अन्यथा इस इलाके में कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता था। जब्त किए गए हथियार में तीन पिस्टल, दो राइफल, एक दोनाली बंदूक, 462 जिंदा कारतूस और 70 खोखा शामिल है।