July 1, 2025

गांधी मैदान में में आयोजित वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ कॉन्फ्रेंस में इमारत-ए-शरीया के अमीर शरीयत मौलाना अहमद बली फैराल रहमानी ने कहा कि वक्फ बचाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने लोगों को वक्फ कानून का विरोध करने की शपथ भी दिलाई। साथ ही कहा कि नये वक्फ कानून को वापस लिये जाने तक विरोध जारी रहेगा। हम लोग यहां जमा हुए हैं ताकि अल्लाह की अमानत की हिफाजत कर सकें। आज गांधी मैदान में जमा हुए लोगों की आयाज की धमक को सभी ने महसूस भी कर लिया है।

इस मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ती लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संदेश को कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने पढ़कर सुनाया। दोनों नेताओं ने इमारत-ए-शरिया के समर्थन में कहा कि कब्रिस आंदोलन के साथ है। इनकी रही मौजूदगी: कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, राजद, सीपीआई (माले) समेत अन्य दलों के नेताओं ने शिरकत की।

इनमें प्रमुख तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, इमरान प्रतापगढ़ी, अखिलेश प्रसाद सिंह, सीपीआई (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आईएमएम के विधायक अख्तरुल ईमान, संसिद षाणू यादव और वीआईबी का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होकर राय रखी। ‘वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ’ कॉन्फ्रेंस में बोले कांग्रेस सांसद कन्हैया कुमार ने कहा, संविधान के साथ समझौता नहीं करेंगे शरीयत मामले में कोई समझौता नहींः प्रतापगढ़ी नए वक्फ कानून के खिलाफ रविवार को गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ’ कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इसमें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि शरीयत के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। वहीं, कन्हैया कुमार ने कहा कि सियासत में कितनी भी शिकस्त मिले, लेकिन संविधान के साथ समझौता नहीं करेंगे। कार्यक्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा हिंद समेत विभिन्न मुस्लिम संगठन एवं दरगाह अजमेर शरीफ, खानकाह मनेर शरीफ आदि के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *