बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोलियम पदार्थ चोरी के एक पुराने और संगठित मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार नवनीत के नेतृत्व में की गई छापामारी में कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल को गिरफ्तार किया गया है, जो पाइपलाइन से पेट्रोल चोरी के मामलों में नामजद आरोपी था। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-2 आयुष श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम के माध्यम से की गई। कई थानों में दर्ज थे पेट्रोल चोरी के मामले
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल की तलाश पंडारक थाना और बाढ़ थाना में दर्ज दो-दो मामलों के साथ-साथ खुसरूपुर और नौबतपुर थाना क्षेत्रों में दर्ज एक-एक मामले में की जा रही थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी गड्ढा खोदकर पाइपलाइन में छेद करने का मास्टरमाइंड था और उसने कई स्थानों पर बेहद बारीकी से इस अपराध को अंजाम दिया।
2023-24 में बरौनी पाइपलाइन से जुड़ी घटनाओं का खुलासा
एसडीपीओ-2 आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान बरौनी पाइपलाइन से जुड़े कई थाना क्षेत्रों में पेट्रोल चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इसी क्रम में अथमलगोला थाना कांड संख्या 45/24, दिनांक 8 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया था। इस मामले में कुल 10 अप्राथमिक आरोपी थे, जिनमें से सात की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी, जबकि तीन फरार चल रहे थे।नूरसराय मार्केट से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली कि कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल नूरसराय मार्केट के पास मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे नूरसराय मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह पेशेवर तरीके से बरौनी पाइपलाइन में ड्रिल कर गहरा छेद करता था और एक बार में तीन से चार हजार लीटर तक पेट्रोल निकाल लेता था, जिसे बेचकर मोटी रकम कमाई जाती थी। पुलिस के अनुसार इस गिरोह का मुख्य आरोपी सुदेश कुमार है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पहले भी वहां पाइपलाइन से जुड़े कार्यों में शामिल रह चुका था। इसी अनुभव के कारण उसे यह जानकारी थी कि पाइपलाइन में कहां और कैसे छेद किया जाए। नीतीश और कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल की भूमिका छेद कर पेट्रोल निकालने की थी। गिरफ्तार आरोपी कर्मचारी रजक उर्फ पेट्रोल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ बाढ़ थाना में तीन, पंडारक में दो, अथमलगोला में एक, सालिमपुर में दो, खुसरूपुर में एक और नौबतपुर थाना में एक मामला दर्ज है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
