November 22, 2024

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर खड़ी शिप्रा एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी देखने को मिली। दरअसल शनिवार रात को प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 और 7 में दो यात्रियों से कोच अटेंडेंट ने जमकर मारपीट की। हालांकि, मामला सामने आने के बाद जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 5 अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंदौर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन से दो यात्री सुमन कुमार और पंकज कुमार सफर कर रहे थे।  जानकारी के मुताबिक वे दोनों गया से हावड़ा जा रहे थे। लेकिन दोनों के पास कंफर्म टिकट नहीं था।  इस दौरान दोनों ने टीटीई से सीट दिलाने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने सीट न होने की बात कही. तभी टीटीई के पास खड़े अटेंडेंट ने उनकी बात सुन ली। अटेंडेंट ने उनसे कहा कि कोच संख्या बी-1 और बी-2 में सीट खाली है। आप लोग वहां जाइए हमलोग टीटीई से बात कर सीट उपलब्ध करा देंगे।

कुछ देर बाद वे उन दोनों यात्रियों के पास आकर कहते हैं कि ट्रेन में सीट नहीं है। लेकिन अगर आपको जाना है तो प्रति व्यक्ति 3-3 हजार रूपये लगेंगे। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत टीटीई से की। जिस पर उन्होंने कोडरमा स्टेशन पर उतरने की सलाह दी। इस दौरान में उनका कोच अटेंडेंट से विवाद हो गया। इसी क्रम में ट्रेन कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची तो वे अपना सामान लेकर उतर गये। उसी वक्त पीछे से 6 से 7 अटेंडेंट ने दोनों पर हमला कर दिया।  सभी अटेंडेंट ने दोनों यात्रियों को दौड़ा दौड़ा कर बेल्ट से पीटा और उनका पर्स छीन लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *