
महाकुम्भ से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की सड़क हादसों में मौत हो गई। भागलपुर के नाथनगर में कपड़ा व्यवसायी अशोक मेहरा और उनके पुत्र कुणाल मेहरा की गुरुवार तड़के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों कुंभ स्नान करने के बाद लौट रहे थे। यूपी प्रतापगढ़ के पास हादसे के शिकार हो गए।
बक्सर के कृष्णाब्रह्म में श्रद्धालुओं से भरी कार फोरलेन पर डिवाइडर से टकराई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। बेतिया में नेपाल के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो दीवार से टकरा गई। हादसे में वृद्धा की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हैं। सीवान से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे लोगों की पिकअप देवरिया में पलट गई।
इसमें एक की मौत सड़क हादसे में हो गई, वहीं करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। कुम्भ स्नान कर मोतिहारी लौट रही यात्रियों से भरी बस बुधवार देर रात करीब एक बजे यूपी के गाजीपुर के समीप पलट गई। बस पर सवार मोतिहारी के एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए।