March 14, 2025

गया में बुधवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि चतरा मोड़ के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधी चतरा रोड में एक गैस एजेंसी की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में चार फायरिंग की। जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी। घायल अपराधी की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के सकल बिगहा धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे इलाज के लिए गया मेडिकल में भर्ती कराया है। वहीं एक अन्य अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। उनके पास से एक पिस्टल और एक कट्टा भी बरामद हुई है। दूसरा अपराधी बहेरा के लेमबोगड़ा का अमन पासवान है।

अपराधियों ने पांच राउंड की फायरिंग एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधी चतरा मोड़ पर बुधनी बाजार स्थित एक मकान में इकट्ठा हुए थे। पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो देखते ही सभी अपराधकर्मी भागने लगे। एक अपराधी अमन पासवान को वही पकड़ लिया गया। भाग रहें अपराधियों में से धर्मेन्द्र ने पुलिस बल पर कुल 5 राउंड फार्यारंग की। जवाबी कार्रवाई में गया पुलिस ने 4 राउंड फायर किया। जिसमें भाग रहे अपराधी धर्मेन्द्र के दोनों पैरों में गोली लग गई। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद कर ली गई है। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *