November 21, 2024

पावापुरी (नालंदा)। सूबे में पिछले कुछ समय से पुलों के टूटने और पानी के तेज बहाव में धराशायी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड में आठ साल पुराना पुल पानी के तेज बहाव के कारण धराशायी हो गया। एनएच-20 के खरांट मोड़ से नवादा के वारिसलीगंज जाने वाली सड़क से महतपुरा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर यह पुल बना हुआ था। इस पुल के टूटने से महतपुरा गांव का मुख्य सड़क से संपर्क गया है।

पूरी तरह से कट ग्रामीण अभिषेक कुमार, लोकेश कुमार, शंकर कुमार, बालमुकुंद सिंह – व अन्य ने बताया कि वर्ष 2016 में सड़क बनाने के दौरान आहर पर पुल का निर्माण किया गया था। वर्ष 2016 से ही इलाके में सही ढंग से बारिश नहीं हो रही थी। इस बार मूसलाधार बारिश क्या हुई, आहर में पानी की धार काफी बहने लगी। स्थानीय सुभाष सिंह, रवि सिंह, राजु कुमार व अन्य ने बताया कि रविवार की अहले सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण बढ़े जलस्तर ने पुल को कमजोर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *