September 1, 2025

बदमाश लोग लगातार ठगी कर रहे हैं. इस संबंध में लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. फुलवारीशरीफ के रहने वाले एलआइसी एजेंट इशितयाक आलम से साइबर बदमाशों ने 77 लाख रुपये की ठगी कर ली है. एजेंट को टेलीग्राम के विनवोट ग्रुप के जरिये आइ विन साइट के संबंध में जानकारी दी गयी. इसके बाद उन्होंने उन साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद उन्हें ट्रेडिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वेटिंग के संबंध में बताया गया. इसके बाद उन्हें काट्सएप कॉलिंग व अन्य नंबरों से लगातार फोन आने लगे. उसमें ट्रेडिंग करने, ऑनलाइन गेमिंग करने के लिए दबाव बनाया गया.

इसके बाद उन्होंने कुछ पैसा लगाया तो मुनाफा हुआ और पांच लाख रुपये कमाये. इसके बाद फिर से उन्हें निवेश करने को कहा और ट्रांजेक्शन शुल्क, टैक्स और विड्रॉल आदि की जानकारी देकर 77 लाख रुपये की ठगी कर ली.दोहा कतर में रह कर काम करने वाले एनआरआइ सेवद जाकर हुसैन से साइबर बदमाशों ने7.16 लाख रुपये की ठगी कर ली. जफर हुसैन मूल रूप से पढ़ना के फुलवारीशरीफ के सहने वाले है. उन्हें एक एप में पैसा लगाने से मुनाफा होने का झांसा दिया और ठगी की गयी. एप के माध्यम से साइबर बदमाशों ने 7.16 लाख रुपये ले लिये और उनका फंड 94 लाख होने की जानकारी दी. जब उन्होंने पैसे निकासी करने का प्रयास किया तो वे सफल नहीं हुए. उनसे उत्त पैसों को निकालने के लिए जिल मेहरा नाम के व्यक्ति ने कमीशन के रूप में 28 लाख रुपये देने को कहा.

लेकिन उन्होंने देने से इंकार कर दिया.पतंजलि योगग्राम चिकित्सा केंद्र के नाम पर 1.40 लाख रुपये की ढगी।फुलवारीशरीफ के सब्जपुरा के रहने वाले प्रमोद कुमार से साइबर बमदाशों ने 1.40 लाख रुपये की ठगी कर ली. प्रमोद कुमार ने पतंजलि के योगग्राम चिकित्सा केंद्र का गूगल पर मिले नंबर से संपर्क किया. दो कॉटेज बुक कराया, इसके बाद रेल टिकट व अन्य कार्यों की जानकारी देकर 1.40 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.बिजली बिल फ्री होने का झांसा दे कर खाते से पैसे उड़ाये। रूपसपुर की रहने वाली पम्मी चौधरी को 125 युनिट फ्री होने व पहले से जमा पैसों को वापस करने का झांसा दिया. इसके बाद एप डाउनलोड कराया गया और खाते से 1.02 लाख रुपये उड़ाये बिजली मीटर एक्टिव करने का झांसा देकर बदमाशों ने कांटी फैक्ट्री रोड इलाके की रहने वाली दिधिन्ति को लिक भेज कर खाते से 56 हजार 402 रुपयों की निकासी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *