January 31, 2026

सीएसआईआर–एनएमएल जमशेदपुर 29 से 31 जनवरी 2026 तक जमशेदपुर में आयोजित रेडिएंट झारखंड 2.0 एक्सपो में भाग ले रही है। इस एक्सपो का उद्देश्य शोध एवं विकास, कौशल विकास तथा संबद्ध क्षेत्रों में झारखंड की प्रगति को प्रदर्शित करना और उद्योग, शैक्षणिक संस्थानों एवं सरकार के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना है। सीएसआईआर–एनएमएल की भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए, डॉ. संदीप घोष चौधुरी, निदेशक, सीएसआईआर–एनएमएल ने कहा कि“रेडिएंट झारखंड 2.0 में सीएसआईआर–एनएमएल की उपस्थिति वैज्ञानिक अनुसंधान को उपयोगी और लागू करने योग्य प्रौद्योगिकियों में रूपांतरित करने की हमारी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो क्षेत्रीय विकास को समर्थन देने, औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय मिशनों में योगदान करती हैं।”

एक्सपो के दौरान, सीएसआईआर–एनएमएल ने धातुकर्म, खनिज प्रसंस्करण, उन्नत सामग्री विकास एवं सतत प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में अपनी तकनीकी क्षमताओं, चल रही अनुसंधान एवं विकास (R&D) परियोजनाओं तथा नवाचार-आधारित पहलों का प्रदर्शन किया। प्रयोगशाला के प्रदर्शनी स्टॉल को उद्योग प्रतिनिधियों, नीति-निर्माताओं एवं आगंतुकों से विशेष रुचि प्राप्त हुई, जिनमें से कई ने भविष्य में सहयोग की संभावनाओं का भी अन्वेषण किया। सीएसआईआर–एनएमएल प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य वैज्ञानिक डॉ. के. गोपाला कृष्णा ने अपनी टीम के साथ मिलकर हितधारकों के साथ सक्रिय संवाद किया और क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप सीएसआईआर–एनएमएल के उद्योग-संबंधी समाधान एवं अनुसंधान परिणामों को प्रस्तुत किया।

यह एक्सपो उद्योग–अकादमिक साझेदारियों को सुदृढ़ करने तथा झारखंड के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में सीएसआईआर–एनएमएल की भूमिका को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन पारंपरिक दीप प्रज्वलन समारोह के साथ किया गया, जिसमें डॉ. के. गोपाला कृष्णा, मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर–राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर सहित अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *