
थाना क्षेत्र में एक बार फिर लुटेरों ने बुधवार को ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाने की कोशिश की। चित्रकूट नगर स्थित रामा ज्वेलर्स में शाम के वक्त आए दो अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया। विफल होने पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन लुटेरे गिरफ्त में नहीं आ सके। सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज से पुलिस को अहम सुराग भी मिला है। थानेदार ने बताया कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
बताया जाता है कि गुलडाक स्थान के पास रहने वाले मनोज सर्राफ के पुत्र अमन घर में ही रामा ज्वेलर्स नामक दुकान का संचालन करते हैं। शाम में दो की संख्या में अपराधी दुकान में दाखिल हुए। वे ग्राहक बन कर आए थे। अंगूठी देखने के बहाने अपराधी दुकानदार को काउंटर के अंदर से निकलने नहीं दे रहे थे। इस बीच एक अपराधी ने कमर पर हाथ रखा कि दुकानदार ने स्थिति को भांप लिया। वे अपराधी को ढकेलते हुए बाहर लेकर आए और शोर मचाने लगे।
उनकी चीखें सुन कर आसपास के दुकानदार दौड़ पड़े। अपराधियों ने खुद को लोगों से घिरा पाकर सड़क पर फायरिंग कर दी। गोली जमीन से टकरा कर छटक गई। इसका फायदा उठाकर अपराधी मौके से भाग निकले। पुलिस की छानबीन में मालूम हुआ कि अपराधी बाइक से आए थे। वे तकियापर मोहल्ले की तरफ भागे थे। अंदेशा है कि अपराधियों के कुछ साथी दुकान के बाहर आसपास खड़े होंगे। वे साथी की ओर से इशारा मिलते ही दुकान में घुसते, मगर इससे विफल होने पर बाहर से ही फरार हो गए। रामा ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम देने आए अपराधियों में पुलिस लोकल (स्थानीय) कनेक्शन तलाश रही है। माना जा रहा है कि लुटेरे पहले से इस दुकान के बारे में जानते थे।