लखनऊ: सीबीआई ने रेलवे के जीडीसीई (सामान्य विभागीय विभाग) को नियुक्त किया है प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक मामले में गुरुवार को उत्तर प्रदेश व राजस्थान में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। 11 आरोपितों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के दौरान सीबीआइ को कई दस्तावेज मिले हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने तीन जनवरी, 2021 को जीडीसीई की परीक्षा आयोजित की गई थी।
परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले आरोपितों ने गाजियाबाद में तमाम अभ्यर्थियों को पहले ही प्रश्नों के उत्तर याद करा दिए। थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने भी अपने स्तर से कई कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी। सीबीआइ ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।
सीबीआइ ने पेपर लीक के आरोप में राजस्थान के भूप सिंह, जितेंदर कुमार मीना, प्रमोद कुमार मीना, हंसराज मीना, प्रीतम सिंह, प्रशांत कुमार मीना, महावीर सिंह, वेगराज, मान सिंह व उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी धर्म देव, मथुरा के मोहित भाटी को आरोपित बनाया है।