October 21, 2025

रहुई थाना क्षेत्र के एसएच-78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर भेंडा मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चौथा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने सरमेरा में बड़ी मलावां गांव के पास दो युवकों का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। महमदपुर, मोती बिगहा और मलावां गांव के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर नारेबाजी करने लगे। अधिकारियों नेसमझा-बुझाकर जाम हटवाया। भेंडा मोड़ के पास सुबह में टहलने या अन्य कामों से निकले ग्रामीणों की नजर पानी में डूबी कार पर पड़ी।

सड़क से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में कार गिर गयी थी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। क्रेनकी मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार में सवार चार में तीन युवकों की मौत हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *