September 17, 2024

पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए छह सितंबर को सुहागिन महिलाएं तीज व्रत करेंगी। इसके लिए तीज बाजार में रौनक है। खासकर सर्राफा दुकानों पर लोग खरीदारी के लिए उमड़ने लगे हैं। सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका ने बताया कि तीज के मौके पर सोने की चूड़ियां और मंगलसूत्र की डिमांड ज्यादा है। बारिश के बाद भी देर शाम तक लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। उनके शोरूम में 43 लाख रुपये के डायमंड का चौपर्स सेट (गले का हार) की बुकिंग हुई, जबकि वहां लोग सोने की चूड़ियां 70 हजार से डेढ़ लाख के बीच और मंगलसूत्र 50 हजार से 80 हजार रुपये के बीच खरीद रहे हैं। डाकबंगला चौराहा स्थित तनिष्क शोरूम के मैनेज उमेश टेकरीवाल ने बताया कि तीज की एक ग्राम से भी कम वजन में आ गए गहने खरीदारी के लिए आने वाले लोग ज्यादातर लाइट वेट ज्वेलरी की मांग कर रहे हैं।

तीज को देखते हुए तनिष्क ने लाइट वेट ज्वेलरी का बड़ा रेंज बाजार में उतारा है। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी मॉल पटना में तीज के अवसर पर विशेष खादी वखों की कलेक्शन उतारा गया है। यहां महिलाओं की पसंदीदा भागलपुरी सिल्क और मेड इन बिहार साड़ियों की लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य शुभ नक्षत्र और योग में करेंगी तीज व्रत ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा कहते हैं कि अब लेडिज रिंग सात सौ-आठ सौ मिलीग्राम वजन में भी बाजार में आ गया है।

जिसकी कीमत लगभग चार हजार से पांच हजार रुपये के बीच है। ऐसे आभूषणों की खरीदारी मध्यम और सामान्य वर्ग के परिवारों द्वारा की जा रही है। पटना का सरर्राफा कारोबार तीज के मौके पर लगभग 50 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। कार्यपालक पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि तीज को लेकर खरीदारी में लोगों का उत्साह दिखता है। मॉल प्रबंधक रमेश चौधरी ने कहा कि खादी मॉल में फिक्स्ड प्राइस वाली साड़ियों की बिक्री अच्छी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *