
झाझा-किऊल रेलखंड पर पोल संख्या 371/21 के नागी नदी पुल के समीप गुरुवार देर रात असामाजिक तत्वों ने रेल पटरी को काटने का प्रयास किया। बदमाशों ने आती पत्ती से लगभग एक इंच तक पटनी को काट भी दिया। इस थोड़ी सी कटी हुई पटरी से कई ट्रेनें भी गुजरीं। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इस रूट की ट्रेनों को 18 घंटे तक कॉशन पर चलाया गया। इसके बाद परिचालन सामान्य हो सका। रेलकर्मियों ने बताया कि पेट्रोलमैन दिलीप कुमार और राहुल कुमार ने गुरुवार रात 11 बजे जांच के दौरान पटरी को कटा हुआ पाया। उन्होंने तत्काल झाझा के स्टेशन प्रबंधक तथा स्थायी पथ निरीक्षक को इसकी सूचना दी। इसके बाद रेल अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की। सूत्रों के अनुसार घटनास्थल के पास झाड़ी में कागज में लिपटी लोहा काटने की एक आरी पत्ती को भी रेल कर्मियों ने देखा। हालांकि रेल पुलिस ने इस बरामदगी से इनकार किया।