March 13, 2025

बिहार को शीघ्र ही एक और नए एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। गुरुवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दे दी। निर्माण शर्तों के अनुसार चार माह में टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे में जून तक इसके बनकर तैयार होने की संभावना है।

एएआई द्वारा जारी टेंडर के तहत कुल 33.99 करोड़ रुपये की लागत आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा हवाई अड्डा एएआई के आर्किटेक्ट ने पहले ही पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है। यह एयरपोर्ट स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं से लैस होगा। यह अगले 30-40 वर्षों के यात्री फुटफॉल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

से इस टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। यह राशि अनुमानित लागत 44.15 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत कम है। टेंडर प्रक्रिया के तहत पहली बोली 12 सितंबर और दूसरी बोली 27 सितंबर को खोली गई थी। अब फाइनल एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री ने पूर्णिया का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास कार्य की भी समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर नये सिरे से पहल शुरू की गयी थी। प्रगति यात्रा के बाद काम में तेजी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *