March 12, 2025

शहर के जाफरगंज मोहल्ला स्थित एक घर में रविवार को पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ पीकर ‘आत्महत्या करने की कोशिश की। ऐन मौके पर हल्ला होते हीं मोहल्ले के लोग महिला और उनकी तीनों बेटियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल – में लाया जहां दो छोटी-छोटी बच्ची और महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनका इलाज किया गया। संदिग्ध जहर पीने से जाफरगंज मोहल्ला के निवासी गुड्डू अंसारी की पत्नी अंजुम आरा, उनकी 13 वर्षीया पुत्री साहिका परवीन, छह वर्षीया आरजू और पांच वर्ष की अलीना की तबीयत बिगड़ गई थी। घटना के संबंध मे बच्ची साहिका परवीन का कहना है कि उनकी मां और पिताजी के बीच में झगड़ा हुआ था। वहीं डॉक्टर संजय शर्मा का कहना है कि यह सस्पेक्ट प्वाइजनिंग का मामला है। पेय पदार्थ पीने से महिला की तबीयत ज्यादा गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *