March 13, 2025

रभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती घायल युवक के कटे हाथ को बुधवार को कुत्ता नोचकर खाने लगा। लोगों की जब इस पर नजर पड़ी तो कुत्ते को भगाया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। डीएमसीएच अधीक्षक डा. शीला कुमारी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया है। यह किसकी गलती है, पता किया जा रहा है। अस्पताल में वेस्ट सामान को रखने के लिए अलग डस्टबिन होती है। इसे ले जाने के लिए एक एजेंसी है।

ऐसे में कहां से चूक हुई, इसकी जानकारी जांच के बाद मिलेगी। जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। जख्मी को उत्तम इलाज की सुविधा दी जा रही है। घायल की पहचान नहीं हो पाई है। उसे ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि अल्लपट्टी निवासी नीतीश कुमार, आदित्य और आनंद ने बुधवार शाम रेलवे ट्रैक पर जख्मी युवक को देखा। उसके एक पैर और दोनों हाथ कट गए थे।

तीनों उसे उठाकर डीएमसीएच ले गए और भर्ती करा दिया। इसके बाद यह सूचना वेंता थाने की पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार भी पहुंचे, लेकिन जख्मी की जेब से कोई मोबाइल अथवा कागजात नहीं मिला। उसकी पहचान नहीं हो सकी। डीएमसीएच अधीक्षक के सहयोग से तत्काल उसे दो यूनिट खून चढ़ाया गया। उसके कटे हुए पैर और दोनों हाथ को कर्मियों ने पालीथिन में रखकर डीएमसीएच की इमरजेंसी के नए भवन के बरामदे में रख दिया, जिसे कुछ देर बाद कुत्ता नोचकर खाने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *