फुलवारीशरीफ का संगतपर इलाका शुक्रवार को उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गया, जब दो गुटों के बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ने दो गुटों के 28 लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। साथ ही उपद्रवियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने नालों को बख्शा नहीं जाएगा। सिटी एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि तीन सितंबर को फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने 38 मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त किया था। उन्हें गौशाला में रखा गया था। पुलिस को सूचित किए बिना कुछ लोग शुक्रवार को उन मवेशियों को दूसरे गौशाला में शिफ्ट कर रहे थे। एक गुट ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न होने लगा। एसपी ने बताया कि इलाके में पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने विवाद की वीडियोग्राफी भी कराई थी। इलाके में अब भी तनाव व्याप्त है।